संदिग्ध परिस्थितियों में टीचर ने लगाई फांसी, कमरे में पंखे से लटककर दी जान

 
वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत मीरापुर बसही में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है। 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक कुष्ण कुमार (32 वर्ष) यूपी कालेज में गणित के शिक्षक हैं। इस तरह की घटना से सभी स्तब्ध हैं। मौके पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी और चांदमारी चौकी प्रभारी अनंत मिश्र मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।