नीलामी में एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामान दिलाने का दिया झांसा, शिष्य ने शिक्षिका से ठग लिए 38 हजार रुपये 

एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामान नीलामी में दिलवाने का झांसा देकर 38 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। शिष्य ने शिक्षिका से 38 हजार रुपये ले लिए, अभी तक न सामान दिलाया और न ही पैसे वापस किए। शिक्षिका के पति ने चितईपुर थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 
 

वाराणसी। एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामान नीलामी में दिलवाने का झांसा देकर 38 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। शिष्य ने शिक्षिका से 38 हजार रुपये ले लिए, अभी तक न सामान दिलाया और न ही पैसे वापस किए। शिक्षिका के पति ने चितईपुर थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

आनन्द चौधरी का आरोप है कि जतिन मेंडिस ने अपने फ़ोन नंबर 9354855379 से उनकी पत्नी शिल्पा चौधरी को फोन किया। बताया कि मैं एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामान कानूनी नीलामी के माध्यम से दिला दूंगा। जतिन ने मेरी पत्नी शिल्पा चौधरी का छात्र रहा है। अतः उसके झांसे में आकर 38 हजार रुपये 29 अप्रैल को खाते में भेज दिए। 

पैसे लेने के बाद जतिन न अब बात कर रहा है और न ही पैसे वापस दे रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।