टैक्सी स्टैंड मारपीट मामला: अमिताभ ठाकुर ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र, एसीपी और इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग

 
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट इलाके में अवैध टैक्सी स्टैंड पर मारपीट के मामले में इंस्पेक्टर सिगरा तथा एसीपी चेतगंज को निलंबित किए जाने की मांग की है।

उन्होंने इस संबंध में डीजीपी यूपी को पत्र भेज कर कहा है कि उन्होंने कई बार इस टैक्सी स्टैंड के संबंध में स्थानीय पुलिस अफसरों को शिकायत भेजी, जिसमें अंतिम बार उन्होंने एसपी चंदौली के पेशकार धीरेंद्र प्रताप सिंह और उनके लड़के के बारे में शिकायत की थी।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत हर बार थाना सिगरा और एसीपी चेतगंज द्वारा मामले में फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया। अभी हाल में 12 जनवरी 2024 की अपनी रिपोर्ट में एसीपी चेतगंज ने एक बार फिर मौके पर कोई अवैध टैक्सी स्टैंड नहीं होने की बात कही। साथ ही गलत तथ्य अंकित करते हुए इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह और उनके पुत्र को क्लीन चिट दिया था।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आज की घटना इन स्थितियों के कारण हुई है और यह दर्शाती है कि पुलिस इस अवैध गतिविधि में पूरी तरह लिप्त है। अतः उन्होंने डीजीपी से अविलंब एसीपी चेतगंज और इंस्पेक्टर सिगरा को निलंबित किया करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।