काशी-तमिल संगमम : बनारस-तमिलनाडु के लिए चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ये है पूरा शेड्यूल

 

वाराणसी। तमिल संगमम के दूसरे फेज के लिए शहर में तैयारियां तेज हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को 17 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इस संगमम को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने सात जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि इसी स्पेशल ट्रेनों से अतिथियों का आवागमन होगा। 

गाड़ी संख्या (610) चेन्नई सेंट्रल से 15 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे चलकर 17 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी। इसके बाद वापसी के लिए गाड़ी संख्या 06102 वाराणसी जंक्शन से 20 दिसंबर की रात 11:20 बजे रवाना होगी।

दूसरी गाड़ी संख्या 06103 कन्याकुमारी से 15 दिसंबर को रात 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06104 वाराणसी जंक्शन से 22 दिसंबर को रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। 
तीसरी गाड़ी संख्या 06105 कोयंबटूर से 19 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे रवाना होगी। 21 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी। चौथी गाड़ी संख्या 06107 कन्याकुमारी से 20 दिसंबर को रात्रि 8:55 बजे चलेगी। 23 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणस जंक्शन पहुंचेगी।

पांचवीं गाड़ी संख्या 36109 चेन्नई सेंट्रल से 23 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे चलकर 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 06111 कोयंबटूर से 25 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। 27 दिसंबर को सुबह 1:30 बजे वाराणसी में आएगी। सातवीं गाड़ी संख्या 6113 चेन्नई सेंट्रल से 27 दिसंबर को सुबह 13:45 बजे रवाना होगी और 29 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आएगी।