स्वच्छता ही सेवा अभियान : बरेका में प्रदर्शनी, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 'स्वच्छता ही सेवा-2024' अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी को स्वच्छता में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में शुक्रवार को बरेका कार्यशाला और एफसीआई के सामने रेलवे ट्रैक पर व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। वहीं प्रशासनिक भवन के स्वागत हाल में प्रदर्शनी लगाई गई। इसके जरिये स्वच्छता को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर और बरेका महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बरेका जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रशासन भवन के स्वागत हॉल में प्रदर्शित 'वेस्ट ऑफ आर्ट' का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी बरेका के कर्मियों द्वारा लोहे के स्क्रैप को रिसाइकल करके तैयार की गई कलाकृतियों पर आधारित थी। इन अनूठी कलाकृतियों को देखकर महानिदेशक और महाप्रबंधक ने इसकी खूब सराहना की और इसे एक बेहतरीन कलात्मक पहल बताया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बरेका में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सफाई के साथ-साथ, पुनर्चक्रण और कला के माध्यम से स्क्रैप को रचनात्मक रूप में उपयोग करने की इस पहल ने कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रेरित किया।