राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए किया गया सर्वे, सेतु निगम और रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राजातालाब समपार 13 का निरीक्षण किया। इसके बनने से क्रासिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
राजातालाब चौराहा से जक्खिनी, जमुआं बाज़ार को जाने वाली सड़क पर रानी बाज़ार- असवारी पर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से क्रासिंग के दोनों तरफ घंटों जाम से लोग परेशान होते हैं। मालूम हो कि यह सड़क जक्खिनी के आगे खैरा से मिर्जापुर को जोड़ती है। जबकि दूसरी तरफ जमुआ बाजार से कछवा मिर्जापुर को जोड़ती है। लोग गंगा नदी पार करके बरैनी से मिर्जापुर तक को इसी रास्ते से जाते हैं। हर रोज यहां क्रॉसिंग पर कई दर्जन ट्रेनें गुजरती है। क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से राष्ट्रीय राजमार्ग राजातालाब से असवारी तक लोगों का जाम लगा रहता है। एक अन्य क्रॉसिंग भिखारीपुर राजातालाब गांव में भी जाम लग जाता है। जाम में फंसने के कारण राहगीरों का कई घंटे का समय बर्बाद हो जाता है।
इससे निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार पत्र लिख कर रेलवे लाइन पर पुल बनाए जाने की मांग की थी। रेलवे ने बाज़ार और घनी आबादी का हवाला देकर यहां आरओबी बनाने से इंकार कर दिया था। राजातालाब के राजकुमार गुप्ता ने रेलवे और सेतु निर्माण निगम को यहां आरओबी बनाने के लिए दोबारा मांग रखी थी।