सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवागंतुक छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन
वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में आज नवप्रवेशी छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह "प्रारम्भ 2023" (रिश्ता वहीं, सोच नई) का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका भारती मधोक, कार्यकारी निर्देशक हर्ष मधीक एवं सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने समारोह का शुभारम्भ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक और सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक- पृथक रचनात्मक कार्य विशिष्ठता के लिए लता मंगेशकर अवार्ड, मुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड, ओप्रा विनफ्रे अवार्ड, जैमिनी राय अवार्ड इत्यादि से नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित किया।
सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य में आने वाली चुनौतियों से संघर्ष करते हुए और जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामना दी।
कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक ने अपने सम्बोधन में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आमंत्रित भूतपूर्व छात्राओं के लिए डॉ. विभा श्रीवास्तव ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही कार्यक्रम में कुल विभिन्न श्रेणियों 16 अवार्ड छात्राओं को वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निर्देशिका भारती मधोक ने करतल ध्वनि के बीच रूप बर्मन को 'मिस फ्रेशर और शाम्भवी सिंह को 'द डैशिंग डेब्यूटांट' घोषित किया। अपने सम्बोधन में इन्होने छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना की। कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में सभी आये हुए नवागंतुक एवं भूतपूर्व छात्राओं को अध्ययन अध्यापन के साथ- साथ सामाजिक कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. सौरभ सेन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।