कैंट से होकर गुजरेगी समर स्पेशल, यात्रियों को होगी सहूलियत
बेंगलुरू-गोमतीनगर वाया गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन दो जून से 13 जून तक किया जाएगा। ट्रेन कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
May 30, 2025, 10:42 IST
वाराणसी। बेंगलुरू-गोमतीनगर वाया गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन दो जून से 13 जून तक किया जाएगा। ट्रेन कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
ट्रेन संख्या 06529/06530 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू गोमतीनगर वाया गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन बेंगलुरू से शाम 7 बजे खुलेगी और चौथे दिन बनारस से 1.15 बजे, वाराणसी कैंट से रात 1.40 बजे होकर सुबह 11.30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन गोमतीनगर से दोपहर 12.20 बजे खुलेगी और रात 10.20 बजे वाराणसी कैंट, बनारस से होकर चौथे दिन सुबह 8.15 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन में 22 कोच होंगे।