सुमेधा पाठक ने खेलो इंडिया पैरागेम्स में जीता सिल्वर मेडल, विश्वपटल पर बढ़ाया काशी का मान

 

वाराणसी। ‘खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के भी जाते पांव उखड़। मानव जब जोर लगाता है, पत्थर भी पानी बन जाता है।’ रामधारी सिंह दिनकर की इस कविता को चरितार्थ किया है, वाराणसी की रहने वाली सुमेधा पाठक ने। सुमेधा पाठक ने दिल्ली में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में निशानेबाजी में सिल्वर मेडल पाकर देश में अपना और काशी का नाम ऊंचा किया है। 

वाराणसी के दुर्गाकुंड की रहने वाली सुमेधा ने खेलो इंडिया पैरागेम्स में 7वां रैंक पाया है। इसके बाद उनके परिजनों का ठिकाना नहीं है। सुमेधा काशी की बेहतरीन शूटर्स में से एक हैं। उन्होंने कई बार विश्वपटल पर काशी का नाम रोशन किया है। वह कई बार इंडियन टीम को प्रेजेंट करते हुए कई वर्ल्डकप और वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। 

सुमेधा के पिता बृजेश चंद्र पाठक ने बताया कि उनकी बेटी ने पैरा एशियन गेम्स में भी प्रतिभाग किया है। इसमें इन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल पाया है। बता दें कि यह आयोजन 12 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक चलने वाला है।