‘विशालाक्षी मंदिर तक बनेगा सुगम मार्ग’ श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र की बैठक में लिया गया निर्णय
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष में होने वाले आय-व्यय को लेकर चर्चा की गई। बैठक के सचिव, सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बैठक की कार्यवृत्ति समिति के सदस्यों के सामने प्रस्तुत की। इसमें धाम में दर्शनार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में विशालाक्षी मंदिर तक दर्शनार्थियों की सुगम मार्ग बनाने पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की सहमति प्रदान की गई। इस बैठक में सड़कों की चौड़ीकरण और पार्किंग को भी लेकर चर्चा हुई, बैठक के अध्यक्ष मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि बोर्ड द्वारा सारे प्रस्ताव बनाकर धर्मार्थ कार्य लखनऊ को भेजा जाए, ताकि इन कार्यों के लिए शासन से सहमति प्रदान कर कार्य आरंभ कराया जा सके।
बैठक में उपस्थित पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने मंदिर, धाम के आसपास अन्य गालियों में सीसीटीवी कैमरा को भी लगाकर गलियों और आसपास के मंदिरों की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर बोर्ड ने सहमति प्रदान करते हुए इसकी फिजिबिलिटी चेक करने की बात कही गई। इस बैठक में डीसीपी सुरक्षा एसके त्रिपाठी, वीडीए उपाध्यक्ष, अपर नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।