ऑपरेशन सिंदूर की सफलता: गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाला विजय जुलूस

 
वाराणसी। भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता पर वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में स्थित गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक विजय जुलूस निकाला। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 90 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, जो पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए छात्रों ने देशभक्ति से भरा जुलूस निकाला।

तख्तियों के साथ छात्रों का जोश

जुलूस में शामिल छात्रों के हाथों में 'जय हिंद', 'ऑपरेशन सिंदूर', 'प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी', 'भारत माता की जय', और 'वंदे मातरम' लिखी तख्तियां थीं। विद्यालय परिसर से शुरू हुआ यह जुलूस सूईचक, आजाद नगर, और नारायण नगर तक पहुंचा। छात्रों ने नारों और देशभक्ति के जज्बे के साथ सेना की वीरता को सलाम किया।

छात्रों को सिखाई देशभक्ति

स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह ने जुलूस के दौरान छात्रों को भारतीय सेना की पराक्रम गाथा से परिचित कराया। उन्होंने कहा, "भारत की एकता में महान शक्ति है। यह एकता ही हमारे लोकतांत्रिक देश और इसकी सेना को परम लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।" प्रणय ने ऑपरेशन सिंदूर के महत्व को विस्तार से समझाते हुए छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाई।

जुलूस का नेतृत्व

विजय जुलूस का नेतृत्व खेल शिक्षक घनश्याम चोटी वाला, शिक्षक आनंद सिंह, सूरज कुमार, और अरुण सिंह ने किया। जुलूस में छात्र हनी चौरसिया, ऋषभ, कृष्णा, अभिनव, अयान, आशीष, वृंदा, जय नाथ, शिवम, हर्ष, सम्राट, राज, मासूम, अंश, संध्या, काजल, नंदिनी, प्रेमचंद सहित कई अन्य छात्र शामिल रहे। छात्रों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की शक्ति का प्रतीक

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर विश्व पटल पर स्थापित किया। इस जुलूस के माध्यम से गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने न केवल सेना की वीरता को सम्मान दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि देश का युवा भविष्य में राष्ट्र की मजबूती के लिए तैयार है।