दीपावली तक बिजली बिल पर सब्सिडी, 6.50 रुपये प्रति यूनिट करना होगा जमा
वाराणसी। दीपावली तक उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी मिल सकती है। उपभोक्ताओं को 35 पैसे से लेकर 1.35 रुपये तक प्रति यूनिट का लाभ मिलेगा। इससे अब शहरी इलाके में घरेलू उपभोक्ताओं को अधिकतम 6.50 रुपये और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल जमा कराना होगा।
वाराणसी में 6.50 लाख घरेलू और 2 लाख से अधिक वाणिज्यिक उपभोक्ता हैं। इनमें ढाई लाख घरेलू उपभोक्ता बीपीएल की श्रेणी में आते हैं। सरकार ने जो स्लैब बनाया है उसके आधार पर बीपीएल वालों को 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च देना होगा। बीपीएल को छोड़कर अन्य घरेलू उपभोक्ता, जिसका हर माह बिजली खर्च 150 यूनिट तक है उनको 1.35 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलेगी।
151 से 300 यूनिट तक खर्च करने पर 85 पैसे प्रति यूनिट और 300 यूनिट से अधिक खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी मिलेगी। मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि उपभोक्ताओं को नियमानुसार लाभ मिलेगा। कारपोरेशन स्तर से आदेश का इंतजार है।