पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को भारत रत्न देने की मांग, संसदीय कार्यालय पर छात्रों ने सौंपा पत्रक

 
वाराणसी। जननायक कर्पूरी ठाकुर, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी० वी० नरसिम्हा राव, ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक एम० एस० स्वामीनाथन को भारत सरकार द्वारा भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को भारत रत्न देने की मांग की उठी है। BHU के छात्रों ने शुक्रवार को संसदीय एवं जन-संपर्क कार्यालय पहुंच कर पत्र के माध्यम से भारत सरकार और प्रधानमंत्री के नाम पत्र सौंपा। 

पत्र में पी० वी० नरसिम्हा राव व अन्य को भारत रत्न की घोषणा के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया गया है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की मांग की गई है। 

छात्र नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी ने देश में शुचिता, शालीनता और मूल्यों की राजनीति की, इसके लिए राष्ट्र इनका हमेशा सर्वोपरि रहा। ऐसे विराट व्यक्तित्व को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देना सार्थक साबित होगा। छात्र नेता सत्यबीर एवं अभय सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी युवाओं के आदर्श हैं। इन्हें भारत रत्न देने पर युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान हर्ष त्रिपाठी, रजत सिंह, शिवम सिह आदि छात्र उपस्थित रहे।