लोकसभा चुनाव के बीच न हो परीक्षाएं, मताधिकार की अपील लेकर छात्र पहुंचे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, जानिए क्या है मामला

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीएचयू में विभिन्न संकायों के सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में छात्र नेता अभिजीत सिंह ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में छात्र नेता ने लोकसभा चुनाव के दौरान परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। जिससे कि छात्र अपने घर जाकर मतदान कर सकें। छात्रनेता ने कहा कि इस समय लोक सभा के चुनाव चल रहे है और विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों के छात्र पढ़ते हैं, तो इस दौरान सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर छात्रों को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। 

इसके साथ ही छात्र ने पहले और तीसरे सेमेस्टर के परीक्षाओं की समस्याओं को लेकर भी समाधान की बात कही। छात्र का कहना है कि परीक्षाएं हुए दो माह भी नहीं हुए और अगले सेमेस्टर की तिथियां घोषित हो चुकी हैं और आधे अधूरे पाठ्यक्रम से विश्विद्यालय का प्रत्येक छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि यूजीसी के अनुसार, दो सेमेस्टर के मध्य में 90 दिन कक्षाएं चलनी चाहिए। इन कारणों से प्रताड़ित हो विभिन्न संकायों के छात्र विश्विद्यालय में विगत दो दिन से आंदोलनरत है।