राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के विद्यापीठ में कार्यक्रम का छात्रों ने किया विरोध, वीसी से हुई तीखी बहस
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के कार्यक्रम का छात्रों ने विरोध किया है। इसको लेकर एनएसयूआई व समाजवादी छात्रसभा के सदस्यों की वीसी से बहस भी हुई। कैंपस में राजनीतिक कार्यक्रम की परमिशन देने पर छात्रों में नाराजगी है। कार्यक्रम रद्द न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव अन्य नेताओं का कार्यक्रम लिया गया था। हालांकि कुलपति ने उस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि राजनीतिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के अंदर आयोजित नहीं किए जा सकते हैं। फिर किस आधार पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के कार्यक्रम को अनुमति दी गई।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे, जो बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं। जिस तरह तेजस्वी यादव और अजय राय का कार्यक्रम निरस्त किया गया, उस तरह कुलपति यह कार्यक्रम भी निरस्त करें। छात्रनेता आयुष यादव ने भी इसको लेकर विरोध जताया। चेताया कि यदि कार्यक्रम निरस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित है, जिसमें डा. सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे।