NEET और IIT में मेड जी ट्यूटोरियल्स के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

लंका क्षेत्र के नरिया स्थित मेड जी ट्यूटोरियल्स ने नीट और आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले अपने होनहार छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. रामवीर शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
 

वाराणसी। लंका क्षेत्र के नरिया स्थित मेड जी ट्यूटोरियल्स ने नीट और आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले अपने होनहार छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. रामवीर शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

सम्मानित छात्रों में आईआईटी एडवांस परीक्षा में एससी कैटेगरी में 1768वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य देवांश शामिल हैं। वहीं, नीट परीक्षा में अभय राज ने ऑल इंडिया रैंक 85361 के साथ-साथ कैटेगरी रैंक 2746 प्राप्त कर सफलता हासिल की। इसी क्रम में ओबीसी कैटेगरी में 44289 रैंक प्राप्त करने वाली अन्नू गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सृष्टि पांडे ने सीनेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 8395 प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

सम्मान समारोह में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों ने कोचिंग संस्थान द्वारा दी गई उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सहयोग के लिए शिक्षकों व प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेड जी ट्यूटोरियल्स ने छात्रों को न केवल शैक्षणिक सहायता दी, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया, जिसके चलते यह सफलता संभव हो पाई।

संस्था के चेयरमैन डॉ. रामवीर शर्मा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता सिर्फ विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और संस्थान की साझा उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की शिक्षा पद्धति में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। प्रति कक्षा 35 से 40 छात्रों की सीमित संख्या, वैयक्तिक मार्गदर्शन और सुनियोजित पाठ्यक्रम इस सफलता के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेड जी ट्यूटोरियल्स भविष्य में भी छात्र हित में कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष अखिलेश यादव, आशुतोष द्विवेदी, रजनीश सिंह, रविकांत दुबे, कार्यालय प्रमुख सुकन्या पांडेय और राहुल राय भी उपस्थित रहे।