काशी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस फ्रेसर पार्टी में छात्र- छात्राओं ने मचाया धमाल

 

वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को फ्रेसर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, संगीत एवं नृत्य कर खूब धमाल मचाया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के वाइस चेयरमैन विपुल जैन एवं उनकी पत्नी रुचि जैन रही।

इस दौरान वित्तीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया। छात्र एवं छात्राओं की प्रस्तुति को संस्थान के अध्यापकों की निर्णायक टीम द्वारा निर्णय किया गया। जिसके आधार पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए। मिस्टर फ्रेशर रनवीर श्रीवास्तव, मिस फ्रेशर साक्षी सिंह, मिस बेस्ट अटायर नंदिता त्रिपाठी, बेस्ट जोड़ी आशुतोष व आकांक्षा, शाइनिंग फेस ऑफ़ द इवेंट सौम्या सिंह, बेस्ट वाक श्लोक पाण्डेय रहे।

इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन विपुल जैन, रुचि जैन एवं वत्सल जैन तथा संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. आशुतोष मिश्रा, उपनिदेशक प्रोफेसर डॉ. ए.के.यादव, डीन प्रोफेसर डॉ. डी.एम. श्रीवास्तव, ने अपनी शुभकामनाएं दी। आयोजन में एडीएसडब्लू डॉ. पूजा गोपे, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा मिडिया सेल प्रमुख आलोक कुमार सिंह, सांस्कृतिक प्रमुख विशाल सिंह और चीफ प्रॉक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा तथा समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।