काशी विद्यापीठ में समर कैंप में छात्र-छात्राएं सीख रहे जरदोजी कला की बारीकी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला शिविर में छात्र-छात्राओं ने जरदोजी की कला सिखाई जा रही है। मंगलवार को इसकी बारीकी से अवगत हुए।
ग्रीष्मकालीन कला शिविर में चार दिनों तक जरदोजी कला से छात्र-छात्राएं अवगत होंगे। इस कला शिविर में मोहम्मद शाहिद खान छात्रों को साड़ी, लहंगा, चुन्नी, सूट, ब्लाउज पर जरदोजी कला की बारीकी सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से वाराणसी में कार्य करते आ रहे हैं। उसका फायदा छात्र-छात्राएं उठाएं, यही मेरी कामना है।
उन्होंने बताया कि 25 जून से 28 जून तक छात्र-छात्राएं इस कारीगरी से अवगत होंगे। एक फ्रेम बनाकर उसी पर कपड़े तानकर नीडल के माध्यम से रेशम के धागा द्वारा नाग स्टोन को बैठने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद, एस एंजेला, हर्षिका पटेल, उजाला मौर्या, सुहानी सोनकर,निधि गुप्ता, कंचन यादव आदि रहे।