BHU के छात्र संघ भवन पर छात्रों ने मालवीय जयंती तथा अटल जयंती पर स्मृति सभा एवं पूरा छात्र सम्मेलन का किया आयोजन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्र संघ भवन पर छात्रों ने मालवीय जयंती तथा अटल जयंती पर स्मृति सभा एवं पूरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु, मुख्य वक्ता ब्योमेश शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता राजर्षि गागेय हंस, पूर्व अध्यक्ष भुवनेश द्विवेदी को माल्यार्पण व अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में बीएचयू के छात्र व पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद ने किया। इसमें मुख्य रूप से डॉ. अरविंद शुक्ला, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, रोहित राय, सागर चौबे, विकुल, सुजीत, वैभव तिवारी, उत्कर्ष द्विवेदी तिवारी, चक्रपाणि ओझा, आशुतोष, अभिषेक, रंजीत, चैतन्य और सुमन आदि हजारों छात्र मौजूद रहे।