BHU छात्रावास में मेस की खराब व्यवस्था पर छात्रों का हंगामा, मुफ्त किया गया खाना
मेस की अव्यवस्था पर नाराजगी
छात्रों ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि छात्रावास की मेस में व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है। भोजन की मात्रा पर्याप्त नहीं होती, जिससे कई बार सब्जी या रोटी खत्म हो जाती है। वार्डन द्वारा की गई समीक्षा के बावजूद हालात बिगड़े हुए हैं। साथ ही, नए नियम के कारण छात्रों को एक महीने की मेस फीस एक साथ जमा करनी पड़ती है, जिससे वे किसी अन्य छात्रावास में भोजन करने नहीं जा पा रहे हैं।
भोजन की स्वतंत्रता की मांग
छात्रों ने शिकायत में यह भी मांग की है कि उन्हें किसी भी छात्रावास में जाकर भोजन करने की स्वतंत्रता दी जाए, क्योंकि भोजन की लाइनें लंबी होती हैं और खाना अधूरा मिलता है।
चावल की खराब क्वालिटी पर कार्रवाई
वार्डन आर.एस. मिश्रा ने बताया कि सुबह का चावल गलती से टेबल पर रखा गया था, जिसे छात्रों ने परोस लिया। खाने के दौरान छात्रों ने चावल की क्वालिटी पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मेस महाराज को फटकार लगाई गई और शाम के भोजन का डाइट मुफ्त कर दिया गया।