BHU में तिरंगा लगाने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास के सामने सड़क किया जाम, शुरू किया आमरण अनशन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तिरंगा लगाने की मांग को लेकर छात्र मंगलवार को कुलपति आवास के समाने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए और आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये पर आपत्ति जताई। चेताया कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रनेता विवेक सिंह अभिषेक ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक परिसर में तिरंगा स्थापित नहीं होता तब तक वे आमरण अनशन पर रहेंगे। विवेक सिंह के साथ सैकड़ों छात्रों ने कुलपति आवास पर सड़क जाम करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि तीन महीना पहले बनी कमेटी अभी तक राष्ट्रीय ध्वज लगवाने के लिए निर्णय नहीं ले पा रही है। यह काफी शर्मनाक है। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की।
विवेक सिंह ने कुलपति पर आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि कुलपति नहीं चाहते, इस वजह से तिरंगा नहीं लगाया गया है। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू गुरु ने अपने निजी फण्ड से 13 लाख रुपये विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के लिए सरकार को पत्र लिखे हैं, फिर भी कुलपति मौन साधे हुए हैं। छात्रों में श्लोक गुप्ता, अमित, पवन, सिल्लू, देवराज सिंह प्रिंस, हरिओम,सुमित,आशु इत्यादी रहे।