काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता ने चित्रकला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
वाराणसी। जनजातीय गौरव दिवस 2023 पखवाड़ा (15 नवम्बर -26 नवम्बर) उत्सव में 25 नवंबर को भारत कला भवन संग्रहालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इण्टैक वाराणसी चैप्टर के अशोक कपूर के सहयोग से ‘जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया था। इस जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 वर्ग के कुल 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के तहत वाराणसी जनपद के प्रमुख विद्यालय-शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया था। विद्यालयों के छात्रों द्वारा बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 27 दिसंबर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सायंतनि लाहा, सनबीम स्कूल, भगवानपुर, द्वितीय स्थान पर अंशिका पाल, सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा तृतीय स्थान पर सौम्या थापा, सनबीम स्कूल, मुगलसराय रही। इन छात्रों को सम्मानित किया गया तथा तीन विशेष निर्णायक मण्डल पुरस्कार उत्कर्ष सिंह (आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, वाराणसी), वर्षा माहेश्वरी एवं रिया यादव (गुरु नानक इंग्लिश स्कूल, वाराणसी) को प्रदान किया गया। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर भारत कला भवन के विनोद कुमार, डॉ. प्रियंका चंद्रा, इण्टैक वाराणसी चैप्टर के अशोक कपूर एवं भारत कला भवन, संग्रहालय के समस्त कर्मचारी-गण उपस्थित थे।