रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बनारस में हाईवे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

 

वाराणसी। अयोध्या में सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनारस में भी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। शहर के अलावा हाइवे पर भी पुलिस द्वारा सक्रियता बरती जा रही है।

इसी क्रम में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बनारस से अयोध्या जाने वाले हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था जांची। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भक्तों को अयोध्या के रास्ते में जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए भी पुलिस के ओर से व्यवस्था की गई। 

डीसीपी गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बाबतपुर चौराहे से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे कि वहां जाने वाले वाहनों को जाम से ना जूझना पड़े। अयोध्या जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

बताया कि देश के बड़े उद्योगपतियों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की व्यवस्था भी बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई है, इसको लेकर भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।