आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोचा, इलाज के दौरान मौत

 
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के जंसा दिनदासपुर गांव स्थित  एक बगीचे में देर शाम राष्ट्रीय पक्षी मोर दाना चुग रहा था। उसी दौरान  पैर में चाइनीज मांझा मे फंसकर तड़पने लगा। मोर को फड़फड़ाता देख बगीचे में खेल रहे बच्चे जब तक राष्ट्रीय पक्षी के पास जब तक पहुंचते, तब तक गांव के कई आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी पर हमला कर दिया और बगीचे के एक कोने में लेकर भागने लगे। 

वही बच्चे उसे कुत्तों से छुड़ाकर नजदीक के एक मेडिकल पर ले गये। जहां डॉक्टर ने इलाज का प्रयास किया पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी। वहीं घटना के संबंध में वनक्षेत्रा अधिकारी सेवापुरी दिवाकर दुबे ने कहा कि मौके पर विभाग के नामित क्षेत्रीय लोगो को भेज रहा हूँ। जिनके द्वारा राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लिया जाएगा और सुबह उचित कार्यवाही की जायेगी।