राजातालाब थाने से कुछ दूरी पर काटी जा रही चोरी की गाड़ियां ! पूर्व आईपीएस ने पुलिस पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप
Dec 26, 2023, 20:22 IST
वाराणसी। राजातालाब थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध तरीके से गाड़ियां कबाड़ी द्वारा काटे जाने की खबर सामने आई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने फोटो शेयर कर इसके जांच की मांग की है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें कई फोटो प्राप्त हुए हैं जो इस इलाके के बताए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने राजातालाब थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि राजातालाब थाने पर हर महीने प्रति कबाड़ी द्वारा 15 से 20 हजार रुपए दिए जाते हैं और उसके बदले में खुलेआम अवैध तरीके से चोरी की गाड़ियों को इन्हें काट कर कानपुर भेज दिए जाते हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि थाने के बहुत नजदीक ही दर्जनों ऐसे कबाड़ियों के अड्डे होने की बात सामने आई है।