प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सूबे के पर्यटन मंत्री आज आएंगे वाराणसी, तैयारियों का लेंगे जायजा

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बुधवार देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे। मंत्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इससे पहले मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री के उक्त तीनों कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण कर सकते हैं। वह 23 फरवरी की शाम सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।