पीएम मोदी के नामांकन को लेकर एसपीजी अलर्ट, कचहरी परिसर में बढ़ी सुरक्षा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नामांकन से एक दिन पूर्व एसपीजी ने जिला मुख्यालय पर फ्लीट रिहर्सल किया। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपीजी ने रिहर्सल कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई। पुलिस के ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। रिहर्सल के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात रही।
बता दें कि पीएम मोदी आज शहर में रोड शो करेंगे। वहीं तीसरी बार वाराणसी का सांसद चुने जाने के लिए मंगलवार को नामांकन करेंगे। इसके लिए प्रशासन के ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को जहां रोड शो के लिए एसपीजी ने फ्लीट रिहर्सल किया, वहीं सोमवार को नामांकन के लिए जिला मुख्यालय ओर फ्लीट रिहर्सल किया गया।