रिंग रोड पर तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित थार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो युवक गंभीर घायल
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमपुर गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 पुलिस चौकी के पास गुरुवार को तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा देखने को मिला। एक अनियंत्रित थार कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई और दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं।
बिहार के बक्सर जिले का निवासी सुबोध कुमार अपने मित्र सुजीत कुमार साथ वाराणसी आया हुआ था। वाराणसी से दोनों अपने एक अन्य मित्र गोकुल को साथ लेकर मिर्जापुर के चुनार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी थार कार (नंबर BR-24-AG-0247) परमपुर स्थित रिंग रोड फेज-2 पुलिस चौकी के समीप पहुंची, तेज गति के कारण वाहन पर से चालक का नियंत्रण हट गया। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलटते हुए सड़क की दूसरी लेन में जा गिरी।
हादसे में गोकुल (24 वर्ष) और सुजीत कुमार (27 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं, जबकि चालक सुबोध कुमार को हल्की चोटें लगीं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। साथ ही क्षतिग्रस्त थार कार को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया गया।