यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों पर विशेष सतर्कता, पुलिस अधिकारियों ने देखी तैयारी
वाराणसी। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज में तैयारी देखी। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रियंका तिवारी से बात कर जानकारी ली। साथ ही शासन के निर्देशों से भी अवगत कराया।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज को सेंटर बनाया गया है। ऐसे में पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान परीक्षा केंद्र में नकल रोकने समेत सुरक्षा के इंतजाम देखे। वहीं प्रधानाचार्य से वार्ता कर उन्हें शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को आयोजित होगी। पिछली बार की परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द करनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शासन की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा केंद्र में जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इस तरह की चुनौती से निबटने और परीक्षा की शुचित बनाए रखने के लिए इंतजाम किए गए हैं।