मां वैष्णो देवी के लिए विशेष ट्रेनें, 6 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा संचालन
मां वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए वाराणसी से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। 6 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
Sep 5, 2024, 10:53 IST
वाराणसी। मां वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए वाराणसी से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। 6 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 04523 वाराणसी-श्री वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन आठ अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 04624 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को वैष्णो देवी कटरा से रात 11.45 बजे चलने के बाद अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी।