पुणे से वाराणसी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और शेड्यूल 

महाकुंभ के बाद रेलवे अब होली की तैयारी में जुट गया है। होली पर यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पुणे स्पेशल ट्रेन चार फेरों के लिए चलेगी। 
 

वाराणसी। महाकुंभ के बाद रेलवे अब होली की तैयारी में जुट गया है। होली पर यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पुणे स्पेशल ट्रेन चार फेरों के लिए चलेगी। 

01431/01432 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन सात से 20 मार्च तक किया जाएगा। पुणे से 7,11,14 व 18 मार्च और गाजीपुर सिटी से 9,13,16,20 मार्च को 4 फेरों में चलेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पुणे से सुबह 6.40 बजे चलेगी।