कुंभ मेले के लिए आठ फेरों में चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीर्थयात्रियों को होगी सहूलियत 

कुंभ मेले के लिए गोरखपुर-घूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05004/05003) का संचालन 27 जनवरी से 5 फरवरी तक आठ फेरों में किया जाएगा। गोरखपुर से यह ट्रेन 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 2, 3, 4 फरवरी को चलेगी, जबकि झूंसी से 28, 29, 30, 31 जनवरी और 2, 3, 4, 5 फरवरी को संचालित होगी।
 

वाराणसी। कुंभ मेले के लिए गोरखपुर-घूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05004/05003) का संचालन 27 जनवरी से 5 फरवरी तक आठ फेरों में किया जाएगा। गोरखपुर से यह ट्रेन 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 2, 3, 4 फरवरी को चलेगी, जबकि झूंसी से 28, 29, 30, 31 जनवरी और 2, 3, 4, 5 फरवरी को संचालित होगी।

यह ट्रेन वाराणसी सिटी, वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर दोनों तरफ से रुकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ मेले की सुविधा के लिए गुरुवार को 16 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

यह ट्रेन यात्रियों को कुंभ मेले तक पहुंचने में विशेष सहूलियत प्रदान करेगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।