14 से सप्ताह भर चलेगा मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान, श्री लाट भैरव भजन मंडल के सदस्य करेंगे श्रमदान

 

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नवी मुंबई दौरे के दौरान कालाराम मंदिर परिसर में सफाई कर पुनः स्वच्छता रूपी संस्कार को अपनाने का संदेश दोहराया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अयोध्या सहित सम्पूर्ण देशवासियों से 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के निमित्त एक सप्ताह पूर्व स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है।

इसके पूर्व भी अयोध्या दौरे के दौरान पीएम ने कहा था कि प्रभु राम पूरे देश के है और इसलिए देश के कोने कोने में सभी छोटे बड़े मंदिरों की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी सबकी है। स्वच्छता के सबसे बड़े केंद्र के रूप में काशीवासियों द्वारा यह अभियान स्वीकार्य हो। इसी उद्देश्य से श्री लाट भैरव भजन मण्डल के ओर से 14 जनवरी से काशी के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 

विदित हो कि मठ मंदिर स्वच्छता अभियान के माध्यम से पिछले 2 वर्षों से संस्था द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को धार्मिक स्थलों पर श्रमदान कर सफाई की जाती है ।धर्म स्थलों के संरक्षण के उद्देश्य से यह जनजागरूकता की जाती रही है। श्री लाट भैरव भजन मंडल से जुड़े शिवम अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान से अभियान को विशेष बल मिला है।14 जनवरी से अनवरत सप्ताह भर अलग अलग मंदिरों में विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। पिछले सप्ताह गायत्री मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। जहां दर्जनों की संख्या में सदस्यों ने घंटों श्रमदान कर मंदिर की सफाई की।