पर्चियां बांटकर सपा ने दिया पीडीए की एकता का संदेश, शिवपुर विधानसभा के कई गांवों के नागरिकों से मिले सपाई

 
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के नागरिकों से मिले और पर्चियां बांटकर पीडीए की एकता का संदेश दिया। सम्पर्क के दौरान सपा ने खास तौर पर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक बस्तियों में भ्रमण कर किया।

जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने बताया कि जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा मंदिर धाम के पास पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। ततपश्चात विधानसभा अध्यक्ष अक्षय कुमार बबलू प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जो जाल्हूपुर, अम्बा, छितौना, पचरांव आदि गांवों में घर-घर सम्पर्क किया। इस दौरान पार्टी के मुखिया के संदेश की पर्ची वितरित कर पार्टी को मजबूत करने की अपील की गयी। 

पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर मानव शृंखला बनाकर राहगीरों को भी पर्चियां बांटी। बाद में हुई सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। जबकि सरकार धार्मिक मुद्दों से जनता को बरगला कर अगड़े, पिछड़े के बीच की खाई बढ़ा रही है। पीडीए की एकजुटता ही सत्ता की सीढ़ी है। कार्यक्रम में अजीत सोनकर, मंगला यादव, धर्मेंद्र सिन्टू, मूसे सरदार, अशोक यादव, जयगोविंद, रविंद्र, डॉ. राम अवतार आदि शामिल रहे।