लाइनमैन के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवार से मिलकर जताई शोक संवेदना, लाइनमैन की मिली थी सड़ी-गली लाश
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी फया राजभर (59) की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। लाइनमैन की लाश सड़ी-गली हालत में कुएं में मिली थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
रामअचल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और हर हाल में न्याय दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने और धमकी देने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने वाराणसी में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां की कानून व्यवस्था बदहाल है।
फया राजभर 25 अप्रैल की शाम गांव में आयोजित भंडारे का प्रसाद लेने निकले थे, जिसके बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। 30 अप्रैल को उनका शव जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव स्थित एक कुएं में सड़ी-गली हालत में मिला। मृतक की पत्नी बचनी देवी की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने रहीस खान समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, कन्हैया लाल राजभर, रामदुलार राजभर, बबऊ यादव, पखण्डी बिंद सहित कई सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।