भारतीय ज्ञान परंपरा से रूबरू होंगे दक्षिण अमेरिकी छात्र, संपूर्णानंद में करेंगे शोध
वाराणसी। दक्षिण अमेरिकी छात्र भारतीय ज्ञान परंपरा से रूबरू होंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर दक्षिण अमेरिकी छात्र शोध करेंगे। इसके लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और इक्वाडोर संस्था के बीच समझौता हुआ है।
दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के अनुसार छात्र भारतीय ज्ञान परंपरा पर शैक्षणिक शोध के साथ ही कल्चरल रिसर्च, एकेडमिक सुविधाएं, लाइब्रेरी, रिसर्च पेपर, प्रदर्शनी और परंपराओं को साझा करेंगे। फैकल्टी और छात्रों को एकेडमिक एक्सचेंज के लिए हर सुविधा दी जाएगी।
इक्वाडोर के सेंट्रो लैटिनो अमेरिकानो डी एस्टुडियोस वेदिको के निदेशक डा. बारबरा फ्लोरेस और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते के अनुसार शोध के साथ ही लाइब्रेरी के स्टडी मैटेरियल के प्रकाशन और एकेडमिक रिसर्चेज का आदान-प्रदान भी होगा।