जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड के पास निकला सांप, सपेरा बुलाकर अस्पताल प्रशासन ने ली राहत की सांस
Apr 17, 2024, 22:07 IST
वाराणसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में बुधवार की दोपहर आपरेशन थियेटर और आयुष्मान वार्ड के गेट के सामने गलियारे में सांप निकलने से अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। यह तो संयोग था कि लोगों ने सांप को गलियारे में ही देख लिया नहीं तो अगर वह वार्ड में अंदर चला जाता तो फिर उसको निकालना मुश्किल होता।
अस्पताल के कर्मचारियों ने सीएमएस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने सपेरे को बुलाया। सीएमएस ने बताया कि गलियारे में नाली के पास सांप बैठा था। सपेरे को बुलवाया गया है। नाली के पास लगी टाइल्स को तोड़कर सांप को सपेरा ने निकाल लिया।