चोरी की स्कूटी और कट्टा के साथ तस्कर गिरफ्तार, मालवीय चौराहे से चुराई थी स्कूटी
Mar 22, 2024, 21:06 IST
वाराणसी। कमिश्नरेट की लंका थाने की पुलिस ने भोगावीर इलाके से शाहबाज उर्फ भोला निवासी बरतर विंध्याचल मिर्जापुर के रहने वाले को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी और एक कट्टा बरामद हुआ।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 3 हजार रु० में कट्टा खरीद कर लाता था और 6 हजार में बेचता है। उक्त स्कूटी भी उसने मालवीय चौराहे से कुछ दिन पूर्व चुराया था। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा चौकी प्रभारी संकट मोचन विकास कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक रितेश कुमार सहिता अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।