बीएचयू शिक्षा संकाय में दृष्टि बाधित छात्रों में बंटा स्मार्ट विजन ग्लास, होगी सहूलियत
वाराणसी। कमच्छा स्थित बीएचयू शिक्षा संकाय में शुक्रवार को दृष्टि बाधित छात्रों में स्मार्ट विजन ग्लास नामक उपकरण का वितरण किया गया। यह उपकरण चुनिंदा मेधावी दृष्टि बाधित विद्यार्थियों के मध्य वितरित किया गया। प्रथम प्रयास में यह केवल सात विद्यार्थियों को वितरित किया गया है। यह नए तरीके का उपकरण है, जो एसएचजी बेंगलुरु द्वारा निर्मित है। एक उपकरण की कीमत लगभग 48 हजार रुपये है। राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संघ (नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड) इंडिया मुंबई के प्रयास से वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संकाय प्रमुख प्रोफेसर अंजली बाजपेयी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित अर्थ संघ के तकनीकी हेड तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ योगेंद्र पांडे एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय की ओर से प्रारंभ किया गया। संकाय प्रमुख प्रोफेसर अंजली वाजपेयी ने तकनीक का महत्व बताया तथा यह विश्वास जताया कि सभी लाभार्थी उपकरण का उपयोग कर अपने पठन-पाठन को उन्नत बनाएंगे एवं जीवन में आत्मनिर्भर होकर समाज एवं देश को सशक्त करेंगे। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उपकरण का उपयोग विधि एवं रखरखाव पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉक्टर विमल कुमार डेंगला मानद महासचिव नैब इंडिया ने ऑनलाइन संबोधन में सभी लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी जोड़ा की भविष्य में शिक्षा संकाय के साथ MOU पर हस्ताक्षर की ही बात कही। इससे वाराणसी एवं इसके आसपास के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को तकनीक रूप से सक्षम बनाने में मदद किया जा सके। कार्यक्रम में लाभार्थी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध विद्यार्थी, B.Ed एवं M.Ed के दृष्टिबाधित विद्यार्थी रहे। ये विद्यार्थी लाभार्थी उपकरण पाकर प्रसन्नचित थे।
कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ योगेंद्र पांडेय ने विस्तार से उपकरण की प्रयोग विधि बताई। बताया कि यह उपकरण दृष्टिबाधितों के चश्मे पर लगाकर किताबों को पढ़ा जा सकता है। कुछ दूरी पर वस्तुओं को पहचानना तथा नाम को बोल सकता है। उपकरण बहुत बड़े ग्रंथालय से ऑनलाइन जुड़ जाता है जिससे दृष्टिबाधित बोलकर किताबों की सामग्री खोज कर ध्वनि माध्यम से सुनकर पढ़ लेते हैं। इससे आने वाले समय में दृष्टिबाधितों के जीवन में क्रांति लाई जा सकती है।