कैंट स्टेशन के वेटिंग हाल में बैठकर इंतजार करना महंगा, हर घंटे के देने होंगे 10 रुपये
कैंट स्टेशन के एसी और स्लीपर क्लास वेटिंग हाल में इंतजार करना महंगा हो गया है। वेटिंग हाल में बैठने के लिए यात्रियों को 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज भी देना होगा। जल्द ही वेटिंग हाल का रेनोवेशन कराकर इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
Aug 4, 2024, 11:42 IST
वाराणसी। कैंट स्टेशन के एसी और स्लीपर क्लास वेटिंग हाल में इंतजार करना महंगा हो गया है। वेटिंग हाल में बैठने के लिए यात्रियों को 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज भी देना होगा। जल्द ही वेटिंग हाल का रेनोवेशन कराकर इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
रेल अधिकारियों के अनुसार कैंट स्टेशन के मुख्य भवन में पहली मंजिर पर वातानुकूलित वेटिंग हाल की क्षमता 69 सीट की है, जबकि स्लीपर क्लास की सीट क्षमता 101 है। इन वेटिंग हाल की क्षमता बढ़ाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अभी शुल्क को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है।
बनारस स्टेशन पर एसी और स्लीपर क्लास के वेटिंग हाल में 10 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से यात्रियों से शुल्क लिया जाता है। उसी तर्ज पर कैंट स्टेशन पर भी यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।