संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल के कार्यालय पर 18 सूत्री मांगों से संबंधित धरने का आयोजन

 

वाराणसी। जनपद में सोमवार 25 सितंबर 2023 को मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल के कार्यालय पर 18 सूत्री मांगों से संबंधित धरने का आयोजन किया गया। धरने के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां एक और हम पुरानी पेंशन एवं वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। वहीं सरकार ने हमें दूसरी तरफ मोड़कर चयन बोर्ड अधिनियम की धाराओं को हटाकर हमें आदोलन के लिए विवश कर दिया है। इस सरकार में शिक्षकों को दिया कुछ नहीं, बल्कि हमारी उपलब्धियां को भी समाप्त कर रही है।

पूर्व एमएलसी ने कहा कि चयन बोर्ड अधिनियम की धारा- 21 शिक्षकों के लिए कप और कुंडल के समान थी। उसे छीनकर सरकार शिक्षकों के साथ विश्वासघात कर रही है। अगर समय रहते सरकार इस पर विचार नहीं की, तो आगामी 9 अक्टूबर को महानिदेशक स्कूली शिक्षा के कार्यालय पर शिक्षक महासंघ द्वारा धरना दिया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के मन की बात नहीं सुन रही है। केवल अपने ही मन की बात कर रही है। पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि यदि हम शिक्षक अपनी जागरूकता का परिचय नहीं दिए, तो हमारी अर्जित उपलब्धियां समाप्त हो जाएगी और आने वाली पीढ़ी हमे कोसती रहेगी। धरने को आय व्यय निरीक्षक मुन्नू यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएनसी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दत्त शास्त्री, मदरसा अरबिया के महामंत्री दीवान जमा, वाराणसी मदरसा संगठन के सेक्रेटरी नवी जान, रामेश्वर उपाध्याय, डॉ. अक्षय नाथ दिवेदी, प्रदेशीय मंत्री अनिल कुमार उपाध्याय व दिनेश चंद्र राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य राम कुमार, मोहम्मद शाहिद नईम, राणा प्रताप सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, माया शंकर यादव, राज्य परिषद सदस्य विनोद कुमार पांडेय, नारायण उपाध्याय, जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, गिरिजेश तिवारी, संतोष कुमार सिंह, महताब आलम व जिला मंत्री प्रत्यूष त्रिपाठी शरफुद्दीन, रमाशंकर पाठक एवं रजनीश राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

धरने के समापन पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 18 सूत्री मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी को सौंपा गया। धरने में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में मंडल के शिक्षक शिक्षिका बहनों ने प्रतिभाग किया। धरने का संचालन मंडलीय मंत्री सौरव कुमार पांडेय ने किया। अंत में अध्यक्ष द्वारा धरने में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धरने के समापन की घोषणा की।