वाराणसी एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य नामित हुए सिकंदर मिश्रा
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य सिकंदर मिश्रा को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की एयरपोर्ट सलाहकार समिति (एडवाइजरी कमेटी) का सदस्य नामित किया गया है। उनका यह मनोनयन केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आगामी दो वर्षों के लिए किया गया है।
यात्री सुविधाएं और सेवाओं की गुणवत्ता रहेगी प्राथमिकता
अपने मनोनयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिकंदर मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुविधाओं, सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और एयरपोर्ट के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव और अनुभव साझा करना रहेगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है।
राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने जताई खुशी
सिकंदर मिश्रा के मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। सांसद प्रिया सरोज, विधायक तूफ़ानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
ब्राह्मण समाज ने बताया क्षेत्र के लिए सम्मान
इसके साथ ही क्षेत्र के ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने भी इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया। इंदल तिवारी, राधेश्याम मिश्रा, राजेश पांडेय, सचिन त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, श्री प्रकाश मिश्रा, अरुण उपाध्याय, शैलेंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर चौबे सहित अन्य लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए सम्मानजनक उपलब्धि बताया और सिकंदर मिश्रा के सफल कार्यकाल की कामना की।
वाराणसी के लिए अहम जिम्मेदारी
गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी देश के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्रों में से एक है। ऐसे में एयरपोर्ट सलाहकार समिति में स्थानीय प्रतिनिधित्व को यात्रियों की समस्याओं और सुविधाओं के बेहतर समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।