विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा कन्सल्टेंसी हेतु सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण
Updated: Nov 3, 2023, 17:50 IST
वाराणसी। शुक्रवार 3 नवंबर को वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत निर्माणाधीन सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में समस्त मापदंडों, फ्लोरिंग, स्पोर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन तथा लगाये जाने वाले इक्वीपमेंट्स, फ़र्नीचर आदि हेतु विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा कंसल्टेशन विजिट आहूत की गई।
उक्त कंसल्टेशन विजिट में मुख्यतः निम्नलिखितजन उपस्थित रहे:
- पद्मभूषण पुलेल्ला गोपीचंद, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी/राष्ट्रीय कोच, भारतीय बैडमिंटन,
- संजय सारस्वत, उपमहानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण
- शिव शर्मा, उपमहानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण
- ब्रिगेडियर बी.के. नायक, निदेशक, राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र
- बी.ई. स्टैनली, अध्यक्ष, तकनीकी कमेटी, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ
- संजीव पाठक, अध्यक्ष, उप्र टेबल टेनिस एसोसिएशन
- विक्रम भारद्वाज, प्रतिनिधि, भारतीय बॉक्सिंग महासंघ
- आर.एस. बेदी, प्रतिनिधि, भारतीय बास्केटबॉल महासंघ
- डॉ. डी. वासुदेवन, मुख्यमहाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी
- अमरेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियंता, वाराणसी स्मार्ट सिटी
उक्त कंसल्टेशन विजिट संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् है-
- सर्वप्रथम विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य के 3-डी मिनिएचर मॉडल के माध्यम से फ़ेज़-वार विवरण जाना गया।
- तदोपरांत समस्त प्रतिनिधिगणों द्वारा निर्माणाधीन मल्टीस्पोर्ट्स मल्टीलेवल इंडोर काम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस, एथलेटिक्स ग्राउंड, मल्टीपर्पस एरिया आदि का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना में उपयोग किए गए समस्त कॉम्पोनेंट्स तथा फैसिलिटी का अवलोकन किया गया।
- विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य में प्रैक्टिस मैच, कम्युनिटी मैच के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट एवं पैरास्पोर्ट्स टूर्नामेंट कराये जाने की दृष्टि से फ्लोरिंग तथा फ्लोरप्लान, स्पोर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एवं उक्त आयोजनों के प्रबंधन हेतु विचार विमर्श किया गया।
- भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, पद्मभूषण पुल्लेला गोपीचंद ने सिगरा स्टेडियम के आधुनिकीकरण तथा पुनर्विकास कार्य को पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश हेतु एक बड़ी सौग़ात बतायी।
- पद्मभूषण पुल्लेला गोपीचंद ने यह कहा कि परियोजना के लोकार्पण के उपरांत वे गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के माध्यम से वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के बैडमिंटन में उभरते हुए युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने हैं तो वो अपना पूरा प्रयास करेंगे तथा वाराणसी मैं स्वयं भी आकर बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर काम करेंगे।
-