काशी में एक दिसंबर से लघु फिल्म महोत्सव, पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्मों का प्रदर्शन 

अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन वाराणसी में एक से तीन दिसंबर तक किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लघु फिल्मों के जाने-माने निर्माता-निर्देशक भाग लेंगे। 
 

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन वाराणसी में एक से तीन दिसंबर तक किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लघु फिल्मों के जाने-माने निर्माता-निर्देशक भाग लेंगे। 

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक महोत्सव में राहुल रवैल, प्रकाश झा, रूमी जाफरी, अभिनेत्री सौम्या टंडन आदि शामिल होंगे। महोत्सव में प्रदेश में शूटिंग करने लायक माहौल व स्थान के बारे में दुनिया के फिल्म निर्माताओं को जानकारी दी जाएगी। बताया कि प्रदेश सरकार नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण पर खास छूट और अनुदान भी दे रही है। 

शार्ट फिल्म महोत्सव की आयोजक संस्था इंडियन इन्फोटेनमेंट मीडिया कारपोरेशन के प्रमुख व लिम्का बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके देवेंद्र खंडेलवाल भी शामिल होंगे। शार्ट फिल्म महोत्सव के पांच संस्करण अब तक काफी सफल हो चुके हैं। इससे देश के शार्ट फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों को भी प्रोत्साहित किया है।