सारंगनाथ महादेव का हुआ हिम श्रृंगार, भजन-कीर्तन में डूबे शिवभक्त, तस्वीरों में देखिये बाबा का दिव्य स्वरूप
वाराणसी। सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव का शुक्रवार को हिम और हरियाली श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर को हरे-भरे पत्तियों से सजाया गया। वहीं महादेव का हिम श्रृंगार किया गया। इस दौरान रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। बाबा के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा अपने दिव्य स्वरूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
सोमवार नेमी पूजा समिति की ओर से अजय मिश्रा के संयोजन में सारंगनाथ महादेव का हिम और हरियाली श्रृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त इसकी तैयारी में जुट गए। मंदिर की साफ-सफाई कर विधिविधान से हरे फूलों, पेड़ की टहनियां और पत्तियों से भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं बाबा सांरगनाथ का बर्फ से हिम श्रृंगार किया गया।
देखिये तस्वीरें ...