काशी विद्यापीठ के NSS का सात दिवसीय शिविर कुशलतापूर्वक संपन्न, अंतिम दिन मतदाताओं को किया जागरूक
शिविर के सातवें दिन गंगा किनारे नगवां स्थित मलिन बस्ती में कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वंयसेवकों ने घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान तथा मतदान के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके उपरांत सभी लोगों ने गंगा के किनारे रविदास घाट पर सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूक युवा ही देश के भविष्य का कर्णधार होता है। डॉ० ऊर्जस्विता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य को बताते हुए स्वयंसेवकों को समाज एवं समुदाय से जुड़कर कार्य करते रहने की सलाह दी।
डॉ०किरन सिंह ने स्वयंसेवकों को सेवा भाव के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर होकर कार्य करने का सुझाव दिया। डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने को जीवन की सफलता का मूल मंत्र बताया। डॉ० पारिजात सौरभ ने सभी अतिथियों का संक्षिप्त परिचय कराते हुए युवाओं में सांस्कृतिक चेतना के विकास को आवश्यक बताया।
डॉ० हंसराज ने समाज सेवा एवं वास्तविक शिक्षा के संबंध को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० धनंजय कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ०ध्यानेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ नगवा के आचार्यगण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।