बरेका में संगोष्ठी, स्तनपान को लेकर किया जागरूक
वाराणसी। स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में बरेका में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें स्तनपान को लेकर जागरूक किया गया। बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये स्तनपान के लाभ व तरीके के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में दिनांक 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है एवं इस वर्ष का थीम ’क्लोजिंग द गैप- ब्रेस्टफिडिंग सपोर्ट फॉर ऑल’ है। इसका उद्देश्य सभी माताओं के लिए स्तनपान को आसान बनाना है, ताकि मां, बच्चों व समाज का सुखद भविष्य संरक्षित किया जा सके।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एसके शर्मा ने स्तनपान के लाभ व तरीके पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसमें 100 से अधिक बच्चे एवं उनके माता-पिता तथा चिकित्सालय के पैरा-मेडिकल कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता के स्तनपान से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मिन्हाज अहमद वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अमित गुप्ता मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सौरभ सागर मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. विशालाक्षी मुदगल के अतिरिक्त गीता कुमारी चौधरी व नर्सेज टीम अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, रजनी, कंचन मनी सुंदरी कुमारी, आरती सिंह, चंद्रकला राव, उषा जैसल, संजू लता गौतम, कृष्णा उपाध्याय, हास्पिटल अटेंडेन्ट शकुंतला देवी, राकेश कुमार चौधरी व अन्य चिकित्सालय कर्मियों के अलावा पॉपुलर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं कविता, तबरेज, कविता सिंह, रेखा, प्रिया गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।