सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, तैयारियां पूरी, प्रो. शंभुनाथ शुक्ल बने केंद्राध्यक्ष

 
वाराणसी। डॉ. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं 19 मार्च से प्रारंभ होने जा रही हैं। परीक्षा भवन में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में पत्रकारिता एवं जनसंचार सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर और सत्र 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में संपन्न कराई जाएंगी। कुल 664 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर परीक्षा भवन में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के निर्देशानुसार, दर्शनशास्त्र संकायाध्यक्ष प्रो. शंभुनाथ शुक्ल को परीक्षा केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा कक्षों की निगरानी की जाएगी, जिससे निष्पक्ष और अनुशासित परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

इन विषयों की परीक्षाएं होंगी आयोजित

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र के अनुसार, 19 से 29 मार्च के बीच निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं होंगी:

•    पत्रकारिता एवं जनसंचार (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर)
•    ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान (प्रथम सेमेस्टर)
•    पुरातत्व एवं संग्रहालय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (प्रथम सेमेस्टर)
•    कौशल विकास (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर बैक)
•    योग विज्ञान (प्रथम सेमेस्टर)
•    एमए इन योगा (द्वितीय सेमेस्टर)
•    शिक्षा शास्त्री (परिसर एवं महाविद्यालयों के प्रथम सेमेस्टर)

सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में प्रथम पाली में संपन्न कराई जाएंगी।