स्कार्पियो चालक ने सड़क पर खड़ी ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दिव्यांग समेत दो घायल, केस दर्ज
Apr 28, 2024, 17:58 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रविदास पार्क के सामने शनिवार देर रात में अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने सड़क पर खड़ी ई रिक्शा में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो से टक्कर लगते ई रिक्शा पलट गया।
दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक राजन कुमार [40 वर्ष] और उसमें पीछे बैठे दिव्यांग दीपक कुमार [16 वर्ष] को गंभीर चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो चालक को पड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया।
गाड़ी में सवार पांच लोग मौके से भाग निकले थे। स्थानीय लोगों ने ड्राईवर को पुलिस को सौंप दिया। नगवां के हरिजन बस्ती के रहने वाले राजन की पत्नी सरोज की शिकायत पर गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।