स्कूली बस की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति नहर में गिरा, महिला की हालत गंभीर
Oct 3, 2024, 22:05 IST
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के लंगोटिया वीर बाबा मंदिर के पास गुरुवार दोपहर एक स्कूली बस ने स्कूटी सवार दंपति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे नहर में जा गिरे। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, भदोही के भवरा निवासी विमलेश कुमार अपनी पत्नी माला देवी को स्कूटी पर हाथी बाजार दवा दिलाने जा रहे थे। जैसे ही वे लंगोटिया बाबा मंदिर के पास पहुंचे, राजातालाब से जंसा की ओर बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में माला देवी का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित घर छोड़ने के बाद बस को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।